06071979skmi

Apr 23 2024, 22:07

पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा मोदी परिवार आजमगढ़ के इच्छापूरन बालाजी मंदिर में लगा भक्तों का मेला, कलकत्ता के कपड़ो से होता है श्रृंगार
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के रेडहा स्थित इच्छापूरन बालाजी महाराज मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1959 में तेजपाल पूरनमल फतेहचंद मोदी ने की थी। इस मंदिर में श्री बालाजी महाराज के साथ श्रीराम दरबार, शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं। 1959 से लगातार इस मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर भक्त लाल कपड़े, नारियल और सिक्के को मंदिर में बांधकर अपने मन की मुराद इच्छापूरन बालाजी से मांगते हैं। भक्तों की मुराद इच्छापूरन बालाजी पूरी करते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर पर भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। कलकत्ता के वस्त्रों से होता है श्रृंगार इस मंदिर की स्थापना 1959 में की गई। तब से लगातार यहां पर श्रीराम नवमी को मेला, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री बालाजी जन्मोत्सव और महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इन सभी कार्यक्रमों में भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। दीपा मोदी का कहना है कि परिवार के बड़ी संख्या में लोग कलकत्ता, सूरत, वाराणसी में रहते हैं पर इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होते हैं। कलकत्ता और वाराणसी से भगवान की पोशाक मंगाई जाती है। भगवान श्री इच्छापूरन बालाजी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। दीपा मोदी का कहना है कि प्रभु सारे काम हम लोगों से ऐसा करवाते हैं। ऐसा लगता है जैसे खुद करते हों हम लोग ऐसा महसूस करते हैं। यहां पर भक्तों के साथ श्री बालाजी ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं। पूर्वजों की परंपरा का कर रहा निर्वहन दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक संजय मोदी का कहना है कि प्रति वर्ष मंदिर में धूमधाम के साथ श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से मोदी परिवार के लोग उल्लासपूर्वक शामिल होते हैं। संजय मोदी का कहना है कि इनके पूर्वजों ने निभाई और बनाई उसका निर्वहन किया जा रहा है। वर्तमान समय बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो अपने पूर्वजों की बनाई परंपरा को आगे निभा रहे हैं। संजय मोदी का कहना है कि परदादा तेजपाल की मंशा की थी। 2007 में मंदिर का पुर्ननिर्माण हुआ। मंदिर की जमीन खोदी जा रही थी। वहीं कुंए में मूर्ति मिली थी। बच्चों को किया गया शिक्षा के प्रति प्रेरित श्री बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेंसल, टिफिन और पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस बारे में संजय मोदी का कहना है कि आज के दिन इन बच्चों में हमें भगवान नजर आते हैं। यही कारण है कि यह बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकें इस कारण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए शिक्षा से जुड़ी चीजों का वितरण बच्चों के बीच वितरित किया।

06071979skmi

Apr 15 2024, 16:13

बूढ़नपुर नगर पंचायत निवासी गाजीपुर में तैनात अधिशासी अधिकारी ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्ट मार्टम,
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत निवासी आलोक कुमार सिंह पुत्र आनंद शंकर सिंह उम्र 45 वर्ष ने बीती रात फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी के अनुसार आलोक कुमार सिंह गाजीपुर में अधिशासी अधिकारी के रूप में नगर पंचायत गाजीपुर में तैनात थे। इनकी पत्नी प्रभा सिंह की मौत एक वर्ष पहले हो चुकी थी। तभी से आलोक कुमार सिंह मानसिक तनाव में रहते थे। एक हफ्ते से छुट्टी पर आए थे। बीती रात खाना खाकर कमरे में सो गए। थोड़ी देर बाद जब परिवार के लोग थोड़ी देर बाद पानी देने गए। तो दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा नही खुला। लोगों को संदेह हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया। तो देखा गया कि आलोक कुमार सिंह पंखे के सहारे साड़ी से लटके हैं। पुलिस के सहयोग से शव को फंदे पर उतारा गया। इस बात की सूचना मिलते ही सी ओ बूढ़नपुर सीओ किरन पाल सिंह, व थानाध्यक्ष अतरौलिया बीरेंद्र कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बूढ़नपूर राम निहाल वर्मा मौके पर पहुंचे। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। आलोक कुमार सिंह की पास दो जुड़वा बिटिया है। अस्ति, प्रशशती, दोनों की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना पर क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्र सहित अन्य लोग पहुंच गए। लोगों ने शोक जताया। वही परिवार के लोगों से बताया कि जबसे पत्नी की मृत्यु हो गई बीवीथी। तबसे आलोक कुमार सिंह मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था।

06071979skmi

Apr 14 2024, 17:00

बूढ़नपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती, लोगों ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के कोठवा जलालपुर , ईश्वरपुर पवनी, भरौली टोडर आदि गांव में संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ सोनू ने विधवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जनता को संदेश देने का काम किया उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने समता मूलक समाज के स्थापना की।उनका सपना था कि देश में द्वेषपूर्ण व्यवहार आदमी आदमी से करता था इसे समाप्त किया जाए समानता का सभी को अधिकार मिले लेकिन आज वे हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी कृतियां को लोग युगों युगों तक याद करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में एक महत्वपूर्ण अधिकार दिया है वह वोट का अधिकार है जिसकी बदौलत हम जिसे चाहे सत्ता में बैठ सकते हैं हटा सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामाश्रय ने की उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डाला इस मौके पर अजीत कुमार विपिन कुमार संतोष कुमार हरिकेश हरेंद्र सोनू प्रधान सुभाष हरेंद्र सर्वेश मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

06071979skmi

Apr 14 2024, 15:47

कप्तानगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत, गले पर धारदार हथियार का पाया गया निशान,
बूढ़नपुर (आज़मगढ़) : बता दे कि आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी गाँव में बीती रात एक वृद्ध की गला काटकर मौत हो गई, मृतक का नाम सुरेंद्र पुत्र मेवालाल उम्र लगभग 62 वर्ष, मृतक को एक ही लड़का है जिसका नाम प्रद्युम्न है परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक रात को काफी ज्यादा नशा कर लिया था, और नशे की हालत में अपना गला काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि पिता और पुत्र दोनों ही दिल्ली में रहते थे, दिल्ली से आने के बाद प्रद्युम्न अपनी पत्नि को लेने अपने ससुराल चला गया था, ऐसे मे मृतक ने काफी ज्यादा मात्रा में नशा की और नशे की हालत में अपना गला काट लिया, ऐसे में सुबह को लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है थाना अध्यक्ष संजय कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, वहीं गांव में इस घटना को लेकर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है |

06071979skmi

Apr 14 2024, 15:44

बूढ़नपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती, लोगों ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन, बूढ़नपुर क्षेत्र में धूमधाम



बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के कोठवा जलालपुर , ईश्वरपुर पवनी, भरौली टोडर आदि गांव में संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ सोनू ने विधवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जनता को संदेश देने का काम किया उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने समता मूलक समाज के स्थापना की।उनका सपना था कि देश में द्वेषपूर्ण व्यवहार आदमी आदमी से करता था इसे समाप्त किया जाए समानता का सभी को अधिकार मिले लेकिन आज वे हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी कृतियां को लोग युगों युगों तक याद करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में एक महत्वपूर्ण अधिकार दिया है वह वोट का अधिकार है जिसकी बदौलत हम जिसे चाहे सत्ता में बैठ सकते हैं हटा सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामाश्रय ने की उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डाला इस मौके पर अजीत कुमार विपिन कुमार संतोष कुमार हरिकेश हरेंद्र सोनू प्रधान सुभाष हरेंद्र सर्वेश मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

06071979skmi

Apr 13 2024, 18:08

अहरौला पुलिस ने गांजा के साथ एक शातिर बदमाश को बरईपुर मंगारी पुर पुलिया से किया गिरफ्तार,
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने के उप निरीक्षक श्री प्रकाश मिश्रा व मय हमराह द्वारा चेकिंग अभियान बरईपुर मंगारीपुर पुलिया के पास चलाया जा रहा था कि एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ झोले में लेकर जाता दिखाई दिया। पुलिस को संदेह हुआ पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो भागने लगा। पुलिस ने घेरा बंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी का नाम मसरूफ अहमद पुत्र अजीज उम्र 45, वर्ष निवासी सोफी गढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया गया। पकड़े गए आरोपी पर जनपद के कई अन्य थानों में 5 किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक श्री प्रकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल परिक्षित दूबे, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल सौरभ राय थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।

06071979skmi

Apr 13 2024, 17:27

कप्तानगंज पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ एकआरोपी को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,



आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज उप निरीक्षक काशी नाथ यादव मय हमराह द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी को बड़सरा आइमा पुलिया के पास से एक आरोपी को अवैध देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 103/2024 धारा 3/725 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम संतोष यादव पुत्र रमेश यादव सकिन खरकौली थाना कप्तान गंज जनपद आजमगढ़ बताया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी पार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।

06071979skmi

Apr 13 2024, 17:22

बूढ़नपुर धान क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी शुरू हुई शुरू, अब साढ़े चार सौ कुंतल गेहूं की हो सकी खरीद
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी एक मार्च से शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी क्रय केंद्र अधिकारी सौरव द्रिवेदी ने दिया। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा तीस हजार कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। गांव में जाकर किसान भाईयों को जागरूक किया जा रहा है कि सरकार द्वारा गेहूं का निर्धारित राशि 22,75 रूपये की गई है। जिसमे 20 रूपये पल्लेदारी का लिया जा रहा है। जो किसानों को पुनः वापस कर दिया जा रहा है। बूढ़नपुर क्रय केंद्र पर अब तक साढ़े चार सौ कुंतल गेहूं की खरीदारी की जा चुकी है। किसान भाईयों को बार बार यह बताया जा रहा है। अपने गेहूं की फसल को सुखा कर साफ सुथरा करके ही बेचने का काम करें। गेहूं बेचने के लिए जन सेवा केंद्र पर आन लाइन कराना होगा। जिसके लिए आपको खतौनी, आधार कार्ड, बैक पास बुक ले जाना पड़ेगा। गेहूं बेचने के दो दिन के अन्दर आपके बैंक खाते में बिना बिचौलिए के पैसा पहुंच जाएगा।

06071979skmi

Apr 12 2024, 15:00

अहरौला थाना क्षेत्र के बनाखुर्द गांव निवासी महिला की थ्रेसर की चपेट मे आने से हुई मौत,



आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बनाखुर्द गांव निवासी विमला पत्नी  प्रमोद यादव की थ्रेसर की चपेट मे आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चौबे पट्टी गांव में ट्रैक्टर के थ्रेसर चल रहा था कि महिला गेहूं हटाने पहुंची तभी थ्रेसर की चपेट मे आ गई।आनन फानन में परिजनों द्वारा महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। वही मृतक महिला का पति रोजी रोटी के लिए बाहर गया हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

06071979skmi

Apr 12 2024, 11:26

बूढ़नपुर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की लाखों रुपए के सामान की चोरी , बूढ़नपुर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्




आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत के संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने आफिस का ताला तोड़कर सी सी टीवी, डी, बी, आर , टी वी, सहित महत्व पूर्ण कागज की चोरी कर ले गए। जब सुबह स्कूल में पहुंचे शिक्षको ने देखा तो हैरान रह गए। विद्यालय के आफिस का ताला टूटा हुआ मिला। जब अन्दर जाकर देखा गया तो सभी सामान गायब मिले। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य हृषिकेश मिश्रा द्वारा अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अतरौलिया बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिल चुकी है। जांच चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा को सौंपी गई है। जल्द ही मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वही विद्यालय परिवार ने जल्द से जल्द पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग की है।